Mela Rail Seva 2026 (The MAGH MELA)

Passenger Aminities at Prayagraj Jn.

Indian Railways has always been ready to serve pilgrims and tourists. It has been the tradition of Indian Railways to transport pilgrims from different parts of the country to the great festival of Kumbh Mela in Prayagraj in a convenient and smooth manner. This year too, extensive arrangements have been made by the Railways and thousands of additional railway employees have been deployed for all these arrangements. .


Lot of Passenger Aminities like Waiting Room, Refreshment Rooms, Lift, Escalator, Ticket Window, Yatri ASHRAYA etc

              

Unreserved Ticketing QR code

Passengers can create their own unreserved tickets by downloading the UTS Mobile Ticketing Application from the link given below or by scanning the QR code provided.

यात्रियों के लिए आवश्यक बातें

1. अपने साथ के छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों की जेब में नाम एवं घर का पूरा पता तथा मोबाइल नंबर कागज पर लिख कर रख दें, जिससे खो जाने पर आसानी से इन्हें आपके पास पहुँचाया जा सके। इसी प्रकार अपने अटैची व झोले में भी पूरा पता लिखी हुई पर्ची अवश्य रखें।
2. जेबकतरों व उठाईगीरों तथा अपराधियों से सतर्क रहें तथा अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।
3. गाड़ियों के स्टेशन से रवाना होते समय यात्रीगण अपने पहने हुए जेवरात तथा अन्य कीमती सामान के प्रति सचेत रहें।
4. सामान अधिकृत कुलियों द्वारा ही ले जाएं तथा उनके बैज नंबर अवश्य नोट करें।
5. खड़े होने तथा बैठने के स्थान व आस-पास के व्यक्तियों को सावधानी पूर्वक देख लें कहीं कोई संदिग्ध सामान तो नहीं है। किसी प्रकार की कठिनाई या संदिग्ध वस्तु होने पर निकटतम पुलिस कर्मी या रेल कर्मी से मदद लें और उसकी सूचना तुरंत दें।
6. किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं, यह बम अथवा विस्फोटक वस्तु हो सकती है। इसकी सूचना तत्काल रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल कर्मी को अवश्य दें।
7. किसी भी घटना या परेशानी के लिए तत्काल किसी भी रेल कर्मचारी, राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल से सहायता प्राप्त करें।
8. किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा दी गई खाने पीने की वस्तु का इस्तेमाल न करें, इसमें जहर हो सकता है। खाने पीने का सामान अधिकृत विक्रेताओं से ही खरीदें।
9. बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है। कृपया अनारक्षित टिकट के साथ आरक्षित श्रेणी के कोच में यात्रा न करें।
10. टिकट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि किस खिड़की पर टिकट मिलेगा।
11. टिकट, आरक्षण खिड़की/यू०टी०एस०खिड़की/मोबाइल यू०टी०एस०/ए०टी०वी०एम० से ही खरीदें, किसी अनधिकृत व्यक्ति से नहीं।
12. ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट क्रय करने हेतु किसी भी व्यक्त्ति को अतिरिक्त पैसा न दें।
13. जरूरत से अधिक सामान लेकर न चलें, भीड़ होने के कारण यात्रा में कठिनाई होगी।
14. रेलगाड़ी एवं स्टेशन परिसर में कृपया धूम्रपान न करें, इससे आग लगने का खतरा है। यह दंडनीय अपराध है।
15. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे पुल का प्रयोग करें।
16. रेल परिसर एवं ट्रेन के डिब्बे को गंदा न करें। यह दंडनीय अपराध है।
17. चलती गाड़ी को रोकने के लिए अनावश्यक चेन खींचना अपराध है। ऐसा करने पर जुर्माना तथा जेल दोनों हो सकती है।
18. गाड़ी के छत पर यात्रा न करें क्योंकि ऊपर लगे उच्चतापीय विद्युत तारों से आपकी जान को खतरा हो सकता है। यह दंडनीय अपराध है।
19. रेल संपत्ति की रक्षा करें और उसे समाज विरोधी तत्वों से बचाएं।
20. अनावश्यक भीड़-भाड़ न करें तथा आपात स्थिति में सहायता हेतु किसी भी रेल कर्मचारी से मिलें।
21. जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि वे आपकी सुरक्षा का उत्तरदायित्व अच्छी तरह से निभा सकें।

<